◾ ग्राम पंचायत की बैठक में जोर-शोर से उठा मुद्दा
◾करोड़ों रुपये की लागत से तैयार पेयजल योजना का तीन वर्ष बाद भी नहीं मिला लाभ
◾जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू होने पर आंदोलन की चेतावनी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के बारगल ग्राम पंचायत की बैठक में पंपिंग पेयजल योजना का लाभ न मिल पाने पर गहरी नाराजगी जताई गई। सर्वसम्मति से तय हुआ कि यदि जल्द से जल्द योजना से गांव को पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं की गई तो फिर आंदोलन शुरू किया जाएगा। बैठक में तमाम प्रस्ताव भी पास किया जाए।
ग्राम पंचायत की बैठक में ग्रामीण विकास पर चर्चा हुई। ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक की अध्यक्षता में हुई बैठक में पेयजल, सड़क, गौशाला, भूमि सुधार, पेंशन समेत तमाम प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में शिप्रा नदी में करोड़ों रुपये की लागत से तैयार पंपिंग पेयजल योजना से तीन वर्ष बाद भी लाभ न मिलने पर गहरी नाराजगी जताई गई। सर्वसम्मति से तय हुआ की यदि जल्द जलापूर्ति शुरू नहीं की गई तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। ग्राम विकास अधिकारी रविनंदन ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान उपप्रधान पुष्पा देवी, पूर्व प्रधान पनी राम, कैलाश तिवारी, हरी नंदन, त्रिलोक सिंह, अंबिका देवी, चंदन सिंह, मुन्ना सिंह, पुष्कर सिंह, दीपा देवी, खीम सिंह, देव राम आदि मौजूद रहे।