◾ दुकान खुलने पर आंदोलन का ऐलान
◾माहौल बिगड़ने की जताई आंशका

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

समीपवर्ती भुजान क्षेत्र में सरकारी शराब की दुकान खुलने की सुगबुगाहट से क्षेत्रवासियों का पारा चढ़ गया है। लोगों ने क्षेत्र का माहौल बिगड़ने की आंशका जताई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि मनमानी की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। साफ कहा की मामले का विरोध किया जाएगा।
समीपवर्ती भुजान क्षेत्र से तमाम गांवों को आवाजाही करते हैं। आसपास के गांवो से भी लोग बाजार क्षेत्र में खरीददारी को पहुंचते हैं। बाजार क्षेत्र में सरकारी शराब की दुकान खोले जाने की सुगबुगाहट से लोगों का पारा चढ़ गया है। आरोप लगाया है की शांत समझे जाने वाले बाजार क्षेत्र में शराब की दुकान खोले जाने से निश्चित रुप से क्षेत्र का माहौल खराब होगा। नजदीक ही जीआइसी भुजान भी स्थित है। ऐसे में नौनिहालों के भी नशे की जद में आने की आंशका है। क्षेत्र के व्यापारी ने भी मामले में कडा़ विरोध जताया है। दो टूक कहा की बाजार क्षेत्र में शराब की दुकान कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साफ कहा की यदि मनमानी की गई तो क्षेत्र के लोगों को साथ लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।