◾ सीएचसी बेतालघाट व गरमपानी में स्त्री रोग विशेषज्ञ ना होने से लोग परेशान
◾ कई बार उठ चुकी मांग पर नहीं हो रही सुनवाई
◾ विशेषज्ञ ना होने से मीलों का सफर तय करना बनी मजबूरी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
ब्लॉक मुख्यालय स्थित सीएचसी बेतालघाट तथा अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सीएचसी गरमपानी में स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती ना होने से नाराज क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति न्यायालय की शरण लेगी। समिति सदस्यों के अनुसार कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद विशेषज्ञ की तैनाती न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्भवती महिलाओं को मीलों का सफर तय करना मजबूरी बन चुका है। लगातार अनदेखी की जा रही है। जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
तमाम गांवो के मध्य में स्थित सीएचसी बेतालघाट तथा सीएचसी गरमपानी में सुदूर गांवों से उपचार के लिए लोग पहुंचते हैं। गर्भवती महिलाएं भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की आस में अस्पताल पहुंचती हैं पर स्त्री रोग विशेषज्ञ के अभाव में दूरदराज रुख करना मजबूरी बन चुका है। कई बार मांग उठाए जाने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग सुध नहीं ले रहा। उपेक्षा से नाराज क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति ने अब न्यायालय की शरण में जाने का ऐलान किया है। समिति से जुडे़ वीरेंद्र सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह, शेखर दानी, जगमोहन सिंह, अनुराग बिष्ट, बिशन सिंह, मदन सिंह, दयाल सिंह, कुबेर सिंह, हरीश चंद्र, पंकज नेगी, हरीश कुमार, पंकज भट्ट आदि ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों की उपेक्षा पर आमादा है। एक अदद स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती भी नहीं की जा रही जबकि कई बार मांग उठाई जा चुकी है। सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अब मामले को लेकर न्यायालय की शरण ली जाएगी ताकि गांवों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके।