🔳कलाकारों ने दमदार अभिनय के दम पर बांधा समां
🔳आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में पहुंचे दर्शक
🔳हास्य कलाकार शानदार प्रस्तुति से किया लोटपोट
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सिरसा गांव में रामलीला मंचन की धूम मची है। गांव में पहली बार हो रही रामलीला मंचन में कलाकार दमदार अभिनय के दम खूब वाहवाही लूट रहे हैं। मंचन का लुत्फ उठाने दूर दराज के गांवों से भी सिरसा स्थित रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं।
रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव में सीता स्वयंवर व लक्ष्मण परशुराम संवाद ने समां बांधा। लक्ष्मण के पात्र निखिल नेगी ने कहीं जनक जसि अनुचित बाणी ….. कुल को दाग लगाया है …… भैय्या मेरे की दमदार प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। रावण के पात्र राम सिंह जीना ने बता जनक राजा……. सभा में भीड़ कैसी है की शानदार प्रस्तुति दी। परशुराम के पात्र कुंदन सिंह तथा राम के पात्र प्रियांशु व सौरभ जीना ने सीता का दमदार अभिनय किया। कड़ाके की ठंड के बावजूद दर्शक देर रात तक मंचन का लुफ्त उठाने डटे रहे। हास्य कलाकारों ने भी लोगों को खूब लोटपोट किया। आसपास के नैनीपुल, खीनापानी, सुयालबाड़ी, सुयालखेत, ढोकाने, मोना, क्वारब, कूल, चोपड़ा आदि गांवों से भी लोग सैकड़ों की संख्या में सिरसा गांव पहुंच कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान प्रबंधक कुबेर सिंह जीना, अध्यक्ष नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष राम सिंह,कुंदन सिंह,पंकज सिंह आदि व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।