= निर्माणाधीन सड़क का मलबा ग्रामीण रास्ते पर डाले जाने से चढ़ा पारा
= जल्द व्यवस्था में सुधार की उठाई मांग
(((हरीश कुमार/कुबेर सिंह जीना/भाष्कर आर्या की रिपोर्ट)))
निर्माणाधीन लोहाली थुआ ब्लाक मोटर मार्ग का मलबा ग्रामीण रास्तों पर डाले जाने से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने तत्काल पैदल रास्ते से मलबा हटाए जाने की मांग उठाई है। चेताया है कि यदि उपेक्षा की गई तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
थुआ ब्लाक क्षेत्र से लोहाली गांव तथा अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे को जोड़ने वाले कई पैदल मार्ग निर्माणाधीन मोटर मार्ग का मलबा डाले जाने से बदहाल हो चुके हैं। ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बारिश में निर्माणाधीन थुआ ब्लॉक लोहाली मोटर मार्ग के बंद होने पर पैदल मार्गों का इस्तेमाल कर लोहाली तथा हाइवे तक पहुंचा जाता है वहीं खेतों से उपज को भी पैदल रास्तों के जरिए हाईवे से बड़ी मंडियों तक भेजते हैं पर थुआ ब्लॉक लोहाली मोटर मार्ग का मलबा पैदल रास्तों पर डाल दिया गया है जिससे पैदल रास्ते बंद हो गए हैं बमुश्किल आवाजाही करनी पड़ रही है। जिसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने तत्काल पैदल रास्तों से मलबा हटाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। स्थानीय हरीश चंद्र,ललित मोहन,पंकज कुमार , गणेश चंद्र, किशोर कुमार आदि ने पैदल रास्तों से मलबा हटाए जाने की मांग उठाई है।