🔳दिल्ली के श्रद्धालुओं ने कैंची धाम में किया हनुमान चालीसा का पाठ
🔳दो हफ्ते से टनल के अंदर फंसे हैं चालीस से अधिक श्रमिक
🔳श्रद्धालु बोले – बाबा नीम करौली करेंगे सभी की रक्षा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में फंसे चालीस से अधिक श्रमिकों की सलामती को कैंची धाम में प्रार्थना की गई। दिल्ली के श्रद्धालुओं ने श्रमिकों की सलामती को हनुमान चालीसा का पाठ किया। उम्मीद जताई कि बाबा नीम करोली के आशीर्वाद से सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।
बुधवार को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम में उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल के अंदर बीते दो सप्ताह से फंसे श्रमिकों की जिंदगी की सलामती को विशेष प्रार्थना की गई। दिल्ली से पहुंचे श्रद्धालुओं ने टनल में फंसे विभिन्न राज्यों के श्रमिकों की सलामती को हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। श्रद्धालुओं ने उम्मीद जताई कि बाबा नीम करौली के आशीर्वाद से राहत व बचाव कार्य में जुटी सुरक्षा एजेंसियां सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लेंगी। दिल्ली के श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंचने वाले बाबा भक्तों से भी श्रमिकों की सलामती को प्रार्थना करने का आह्वान किया। इस दौरान विनोद कुमार, रविन्द्र सिंह, टिंकू, सचिन, मनोज कुमार, अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।