◾ थर्टी फर्स्ट में यातायात व्यवस्था पर रहेगा फोकस
◾ हुड़दंगियों पर भी रखी जाएगी नजर
◾ कोरोना के नियमों का भी करवाया जाएगा पालन

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

थर्टी फर्स्ट पर महत्वपूर्ण अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे तथा कैंची धाम क्षेत्र में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने को पुलिस ने विशेष रणनीति तैयार कर ली है। आवश्यक पड़ने पर रुट डायवर्ट भी किया जाएगा। शांति व्यवस्था बनाए रखने को हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। कोरोना के नियमों का पालन भी करवाया जाएगा।
दरअसल नए साल का जश्न मनाने को बाहरी राज्यों से पर्यटक पहाड़ को रुख करते हैं। कैंची धाम क्षेत्र में भी आस्था का सैलाब उमड़ता है। ऐसे में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखना पुलिस के लिए चुनौती होगा। हाईवे पर जगह जगह वनवे आवाजाही से हालात और कठिन है। ऐसे में पुलिस ने व्यवस्था दुरुस्त करने को विशेष रणनीति तैयार की है। कैंची धाम क्षेत्र में आवाजाही सुचारू रहे इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। यातायात अधिक होने पर भवाली तथा क्वारब से रुट डायवर्ट भी किया जाएगा। चौकी प्रभारी खैरना दिलीप कुमार के अनुसार यातायात व्यवस्था के साथ ही हाईवे पर स्थित बाजार क्षेत्रो में शांति व्यवस्था बनाए रखने को हुड़दंगियों पर नजर रखी जाएगी साथ ही पहाड़ पहुंचने वाले पर्यटकों से कोरोना के नियमो के पालन का आह्वान किया जाएगा। यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए होटल व्यवसायियों को भी समुचित पार्किंग की व्यवस्था के निर्देश दिए जाएंगे।