◾तस्करी रोकने में साबित हो रहा नाकाम
◾बेखौफ तस्कर खुलेआम झोंक दें रहे धूल
◾लोगों को मनमाने दामों पर बिर्कि कर लगाई जा रही चपत

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रसोई गैस की कालाबाजारी रोकने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। तस्करों के चक्रव्यूह को भेदने में पुलिस प्रशासन हांफ गया है। खुलेआम तस्करी के बावजूद जिम्मेदार अनदेखी पर आमादा है। मुनाफे के फेर में लोगों की जिंदगी से भी खिलवाड़ किया जा रहा है। रसोई गैस की तस्करी से कभी भी बडा़ हादसा सामने आने का अंदेशा भी बना हुआ है।राजमार्ग पर स्थित तहसील के आसपास, देवी मंदिर क्षेत्र के नजदीक व लोहाली क्षेत्र में रसोई गैस सिलेंडर की कालाबाजारी जोरों पर है। बैखोफ हो चुके रसोई गैस सिलेंडर तस्करो के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं की पुलिस प्रशासन भी तस्करों के चक्रव्यूह को भेदने में नाकाम साबित हो चुके हैं। तस्कर आसानी से जिम्मेदारों की आंखों में धूल झोंक तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। धड़ल्ले से हो रही सिलेंडरो की तस्करी से बड़ी घटना का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है बावजूद जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं।