🔳कोसी नदी क्षेत्र में खनन तस्करों ने बढ़ाई सक्रियता
🔳बेतालघाट – सेठी तथा भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग में खुलेआम तस्करी
🔳अवैध खनन पर अंकुश को बड़े बड़े दावे खोखले
🔳खुलेआम हो रही तस्करी के बावजूद कार्रवाई न होने पर खड़े हो रहे सवाल
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अवैध खनन के काले कारोबार के रुप पहचान बना चुकी कोसी घाटी में तस्करों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। खुलेआम हो रही तस्करी रोकने में पुलिस प्रशासन व खनन विभाग नाकाम साबित हो रहा है। आलम यह है की रात के बजाय अब दिन दोपहर ही तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है। खुलेआम हो रहे काले कारोबार पर अंकुश न लगाए जाने से जिम्मेदारों की भूमिका पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। जिम्मेदारों की अनदेखी का तस्कर भी खूब फायदा उठा रहे हैं।
सरकार अवैध खनन पर अंकुश को बड़े बड़े दावों का ढोल तो खूब पीट रही है पर धरातल में हो रही तस्करी दावों की हवा निकाल दे रही है। खनन के लिए कुख्यात हो चुकी कोसी घाटी में खनन तस्करों के हौंसले बुलंद हो चुके हैं। खनन पर अंकुश को जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस प्रशासन व खनन विभाग के कारिंदे अवैध खनन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित होते जा रहे हैं। भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग पर बढेरी क्षेत्र अब तस्करों का नया ठिकाना बन चुका है। रोड में जगह जगह इकठ्ठा रेत के ढेर अवैध खनन की तस्करी हकीकत बयां कर रहे हैं। बेतालघाट सेठी मोटर मार्ग भी तस्करी जोर पकड़ने लगी है बावजूद अवैध खनन पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा। जिम्मेदारों की अनदेखी से खनन तस्कर धड़ल्ले से तस्करी में मस्त हैं।