◾विधायक सरिता आर्या ने गांव पहुंचकर की घोषणा
◾समस्याओं के प्राथमिकता से समाधान का दिलाया भरोसा
◾ केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का किया आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
विधायक नैनीताल सरिता आर्या ने बेतालघाट ब्लाक के सूदूर सिरोडी़ गांव का दौरा कर जनसमस्याएं जानी। प्राथमिकता से समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। गांव के समीप मोटर मार्ग पर यात्री प्रतीक्षालय निर्माण के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की।
रविवार को नैनीताल विधायक सरिता आर्या सिरोडी़ गांव पहुंची। ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने विधायक व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने मोटर मार्ग में सुधारीकरण व डामरीकरण तथा गांव की तमाम अन्य समस्याओं के समाधान की मांग विधायक से की। विधायक सरिता आर्या ने प्राथमिकता से समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों की मांग पर यात्री प्रतिक्षालय निर्माण के लिए दो लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की। विधायक सरिता आर्या ने कहा की गांवों के विकास को गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। कहा की केंद्र व राज्य सरकार गांव के विकास को प्रतिबद्ध है। गांव के लोगों के सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश सुयाल, ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष बेतालघाट मनोज पढ़लिया, बालम मेहरा, घनश्याम बिष्ट, नीरज अधिकारी, करन चिलवाल, शुवाशु जोशी, मीना बिष्ट, भावना मेहरा आदि मौजूद रहे।