◾भोर्या बैंड क्षेत्र में दरकी थुआ की पहाड़ी
◾पत्थरों के गिरने का क्रम थमने के बाद वाहनों ने फिर पकड़ी रफ्तार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बारिश के साथ ही अब अल्मोड़ा हल्द्वानी पर जर्जर हो चुकी पहाड़ियां भी दरकने लगी है। अतिसंवेदनशील भोर्या बैंड क्षेत्र में थुआ की पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से यात्री वाहन बाल बाल बच गए। संयोगवश बडा़ हादसा टल गया। जगह जगह पत्थर गिरने से हाइवे पर आवाजाही खतरनाक हो चुकी है।
लगातार हो रही बारिश से कमजोर हो चुकी थुआ की पहाड़ी के दरकने का सिलसिला शुरु हो चुका है। बुधवार को भोर्या बैंड क्षेत्र में एकाएक थुआ की पहाड़ी दरकने से पत्थर हाईवे के बीचोबीच तक आ गिरे। गनीमत रही कि कोई यात्री वाहन पत्थरों की चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। पत्थरों के गिरने से आवाजाही भी कुछ देर ठप हो गई। पत्थरों के गिरने का क्रम थमने के बाद खतरे के बीच वाहनों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी। पाडली, लोहाली आदि क्षेत्रों में भी रुक रुक कर पत्थर गिरते रहे।