= संयुक्त मजिस्ट्रेट से मिल की कार्यवाही की मांग
= स्यालीखेत विद्यालय में शिक्षक पर छात्रो के उत्पीड़न का मामला
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
स्यालीखेत विद्यालय में शिक्षक पर लगे यौन उत्पीड़न के मामले में अभिभावकों व ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत से मुलाकात कर मामले पर कार्यवाही की मांग उठाई। आरोप लगाया की शिक्षक लंबे समय से बच्चों का उत्पीड़न कर रहा है। ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट से कठोर कार्यवाही की मांग की।
बीते गुरुवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्यालीखेत में शिक्षक के छात्रों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आने के बाद आक्रोशित अभिभावकों व ग्रामीणों ने शुक्रवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग उठाई। संयुक्त मजिस्ट्रेट को पत्र सौप तिपौला निवासी हरीश चंद्र जोशी ने कहा कि विद्यालय में तैनात शिक्षक लंबे समय से छात्रों का यौन उत्पीड़न कर रहा है उसके पुत्र द्वारा बताए जाने के बाद मामले का खुलासा हुआ है। उसके पुत्र के साथ ही कई अन्य विद्यार्थियों ने भी उत्पीड़न का आरोप लगाया है। हरीश जोशी ने मामले पर कार्रवाई की मांग उठाई। इस दौरान माया देवी, रेखा देवी, उमा देवी, कौशल्या देवी, बसंती देवी, प्रताप सिंह मेहरा, सुरेश फर्त्याल, मोहित गोस्वामी, पूरन सिंह, मान सिंह आदि मौजूद रहे।