◾ कूड़ा फैलाने पर अर्थदंड लगाए जाने का लिया गया फैसला
◾ तमाम महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर भी हुई विस्तार से चर्चा
◾सुयालबाडी़ में जुटे तमाम गांवों के पंचायत प्रतिनिधि

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))

सुयालबाडी़ स्थित पंचायत भवन में हुई बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। ग्राम पंचायत की आय बढ़ाने , जल आपूर्ति,सतत विकास लक्ष्य व ग्राम पंचायत विकास योजनाओं पर मंथन हुआ। पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति के मास्टर ट्रेनर सर्वेश कुमार ने कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी दी।

मंगलवार को सुयालबाडी़ पंचायत भवन ग्राम प्रधानों व वार्ड सदस्यों की बैठक में ग्राम पंचायत की आय बढ़ाने के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। कूडा़ निस्तारण को ठोस पहल के लिए तय हुआ की गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अर्थदंड लगाया जाएगा। साथ ही गरीबी मुक्त व उन्नत आजीविका गांव, स्वस्थ गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ व हरा भरा आत्मनिर्भर, बुनियादी ढांचा युक्त, सामाजिक रूप से सुरक्षित, सुशासन युक्त तथा महिला हितेषी गांव विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति से पहुंचे मास्टर ट्रेनर सर्वेश कुमार शर्मा ने सतत विकास लक्ष्य, ग्राम पंचायत विकास योजनाओं की जानकारी दें लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुयालबाडी़ हंसा सुयाल ने की। बैठक में सुयालबाडी़, चोपड़ा, चांफा, मटेला, छिमी, क्वारब, सिरसा, ढोकाने, कमोली, गंगरकोट, छियोडी, क्वारब, धूरा, गौणा, मनर्सा, आदि ग्राम पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उपप्रधान लता कर्नाटक, पूनम सुयाल, नीमा कांडपाल, ममता नेगी, विमला देवी, चंपा देवी, रोहित जीना, पूजा उप्रेती, ममता पंरगाई, ममता नेगी, गीता रावत, आशा जोशी, चंपा सुयाल, युगल किशोर जोशी, पूनम सुयाल आदि मौजूद रहे।