= उपजिलाधिकारी को पत्र भेज उठाई कार्रवाई की मांग
= सोलिंग में कच्चे पत्थरो के इस्तेमाल का लगाया आरोप
(((दलिप सिंह नेगी/सुनील मेहरा/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
गांव की सड़क पर अनियमितता को लेकर आखिरकार ग्रामीणों के सब्र जवाब दे गया। एसडीएम को भेजें हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में ग्रामीणों ने रोड निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा कार्रवाई की मांग उठाई है।
उपजिलाधिकारी को भेजे पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि ग्राम पंचायत हरिनगर हरतोला, थुआ ब्लाक लोहाली मोटर मार्ग का कार्य गतिमान है। वर्तमान में मोटर मार्ग में सौलिंग का कार्य किया जा रहा है पर लाखों रुपये से बनाई जा रही सड़क में अनियमितता हावी है। बताया है कि सोलिंग में कच्चे पत्थरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सड़क की चौड़ाई भी कम है कई जगह दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। पेयजल लाइनें जगह-जगह क्षतिग्रस्त कर दी गई हैं पर कोई सुधलेवा नहीं है। आवासीय मकानों के समीप सुरक्षात्मक कार्य न करा कर अन्य जगह सुरक्षा कार्य कराए जा रहे हैं जो मानको के उलट हैं। ग्रामीणों ने तत्काल मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेताया है कि यदि उपेक्षा हुई तो फिर तहसील में ही अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा। ज्ञापन में ग्राम प्रधान सरस्वती देवी, पंकज कुमार, मनोज कुमार, ललित प्रसाद, रमेश चंद्र, प्रकाश चंद्र, जगदीश चंद्र आदि के हस्ताक्षर हैं।