= हाइवे चौडी़करण के कार्य से ध्वस्त हुई योजनाएं
= योजनाए दुरुस्त न होने पर आंदोलन का एलान

(((कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर चौड़ीकरण के कार्य से क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं को दुरुस्त न किए जाने से पंचायत प्रतिनिधियों तथा व्यापारियों का पारा चढ़ने लगा है। आरोप लगाया है कि कई बार योजनाओं को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई जो चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही जिससे गांव के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हाईवे पर सुयालबाड़ी, सुयालखेत, नैनीपुल, खीनापानी आदि क्षेत्रों में पिछले कई महीने से पेयजल योजनाएं ध्वस्त पड़ी है। ग्रामीणों को मजबूरी में दूरदराज से सिर पर पानी ढोना पड़ रहा है। पेयजल आपूर्ति चरमरा से लोग परेशान हैं। ग्राम प्रधान हंसा सुयाल, व्यापारी नेता कुबेर सिंह, मदन मोहन सुयाल, खीम सिंह, मनीष कर्नाटक, अंकित सुयाल, भीम सिंह आदि ने आरोप लगाया है कि चौड़ीकरण के कार्य शुरू होने के बाद से ही पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त पड़ी है जिनका कोई सुध लेवा नहीं है। विद्युत विभाग की लाइनों को चौड़ीकरण के वक्त शिफ्ट कर दिया गया पर पेयजल लाइनों की किसी ने
सुध नहीं ली है जिसेसे तमाम गांवों के लोग परेशान हैं। जल्द क्षतिग्रस्त पड़ी पेयजल लाइनों को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि जल्द योजनाएं दुरुस्त नही की गई तो मोर्चा खोल दिया जाएगा।