◾सीएचसी गरमपानी व एसटीएच हल्द्वानी की जांच रिपोर्ट में खुलासा
◾बेतालघाट ब्लॉक में 33 तक जा पहुंचा संक्रमितो का आंकड़ा
◾ अल्मोड़ा जनपद के भी दो लोग संक्रमित

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

एक ही दिन में बेतालघाट ब्लॉक के 11 लोगो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि से हड़कंप मच गया है। बेतालघाट ब्लॉक में ही अब करोना संक्रमितो का आंकड़ा 33 जा पहुंचा है। सीएचसी गरमपानी तथा एसटीएच हल्द्वानी की जांच रिपोर्ट में संक्रमण का खुलासा हुआ है। अल्मोड़ा क्षेत्र के दो व्यक्तियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।

लंबे समय तक शांत रहने के बाद अब एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। मंगलवार को सीएचसी गरमपानी में स्वास्थ्य जांच को पहुंचे तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि दो दिन पूर्व डा. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजे गए स्वैब के नमूनो में अकेले बेतालघाट ब्लॉक के अलग अलग गांवों के 8 लोगों में संक्रमण का खुलासा हुआ है। अल्मोड़ा के दो लोग भी संक्रमित पाए गए हैं। बेतालघाट ब्लॉक में ही अब संक्रमितो की संख्या 33 जा पहुंची है। बीते सोमवार को भी चार लोग संक्रमित पाए गए थे। एकाएक संक्रमितो की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग भी सख्ते में आ गया हैं। कोविड लैब प्रभारी मदन गोस्वामी के अनुसार सभी को होम आइशोलेशन में भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कोरोना संक्रमण का लगातार बढ़ता ग्राफ चिंता का विषय बनता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण से बचने को मास्क लगाने का आह्वान किया है।