[[[[[[[ BIG BREAKING]]]]]] सुनियोजित ढंग से की गई युवा व्यवसायी मनीष नेगी की हत्या !
🔳 मृतक के चाचा ने राजस्व पुलिस को तहरीर सौप लगाया आरोप
🔳 सोची समझी साजिश के तहत घटना को दिया गया अंजाम
🔳 गंभीर रुप से घायल कर दिया गया दुर्घटना का रुप
🔳 मामले की निष्पक्ष जांच कर उठाई कार्रवाई की मांग
🔳 राजस्व पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरु
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]

खैरना रानीखेत स्टेट हाइवे पर हुई दुर्घटना में पातली बाजार के युवा व्यवसायी के गंभीर होने व सप्ताहभर पूर्व उसकी मौत हो जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के चाचा ने राजस्व उपनिरीक्षक को तहरीर सौप हादसे को सुनियोजित करार दे हत्या का अंदेशा जताया है। तहरीर सौंप बताया की अनजान लोगों ने सुनियोजित साजिश के तहत हादसे को अंजाम दिया है। मामले की जांच कर घटना का पर्दाफाश किए जाने की मांग उठाई है‌। राजस्व उपनिरीक्षक महरखोला कुंदन लाल के अनुसार तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।
पातली बाजार निवासी मनीष नेगी (23) पुत्र स्वर्गीय कमल सिंह नेगी बीते तीन सितंबर को खैरना रानीखेत स्टेट हाइवे पर भुजान के समीप हुई दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गया। सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद मनीष को नाजुक हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया। सप्ताहभर बाद उपचार के दौरान युवा व्यवसायी की मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक व्यवसायी के चाचा व्यापार मंडल अध्यक्ष आंनद सिंह नेगी ने अब राजस्व उपनिरीक्षक को तहरीर सौप मामले में जांच की मांग उठा दी है। राजस्व उपनिरीक्षक को सौंपी तहरीर में बताया है की भतीजे मनीष के साथ हुई घटना सुनियोजित प्रतीत हो रही है। आरोप लगाया है की घटना को अंजाम देने के बाद उसे दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया गया है। सोची समझी साजिश के तहत मनीष के साथ घटना को अंजाम दिया गया है। आंनद सिंह नेगी के अनुसार जिस स्थान पर दुर्घटना हुई है वहां पर सड़क भी एकदम सीधी है साथ ही मनीष को फोन कर रोटियां लेकर अनजान व्यक्ति ने बुलवाया जबकि घटनास्थल से कुछ दूरी पर गरमपानी खैरना क्षेत्र में कई होटल व रैस्टोरेन्ट है। दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। राजस्व उपनिरीक्षक को बताया की उपचार के दौरान भी मनीष मुझे छोड़ दो, मुझे छोड़ कहता रहा। मृतक के चाचा आनंद सिंह नेगी ने मामले की जांच कर घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। इधर राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन लाल के अनुसार तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *