🔳 सर्वर के काम न करने से प्रभावित हुआ सर्वे कार्य
🔳 पात्रता की श्रेणी में आने वाले पात्र भी दर दर भटकने को हुए मजबूर
🔳 अंतिम तिथि के नजदीक आने से बढ़ने लगी है टेंशन
🔳 करीब दो दर्जन से अधिक गांवों में सर्वे कार्य अधूरा
🔳 बीडीओ बोले – तय समय पर कार्य पूरा करने के किए जा रहे प्रयास
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर से वंचित लोगों को आवास उपलब्ध कराने के सर्वे में नेटवर्क बड़ी समस्या बन गई है। बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में सर्वे कार्य में जुटे सर्वेयर सर्वेर के धड़ाम होने से परेशान हैं। सर्वे के अंतिम तिथि के नजदीक आने से आवास के लिए पात्रता रखने वाले ग्रामीण भी मायूस हो चुके हैं। खंड विकास अधिकारी पंकज जोशी के अनुसार समीक्षा की जा रही है। करीब चौबीस गांव छूट रहे हैं। प्रयास किया जा रहा है की तय समय पर कार्य पूरा किया जा सकें।
केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्रों को दिलाने के लिए बेतालघाट ब्लॉक के 75 ग्राम पंचायतों में इतने ही सर्वेयर तैनात किए गए हैं। सर्वेयर गांव गांव जाकर पात्रों को चिह्नित कर मोबाइल एप्लीकेशन आवास प्लस के तहत पात्रों को रजिस्टर्ड कर रहे हैं। गांवों में नेटवर्क की समस्या से महत्वपूर्ण योजना के कार्य में ब्रेक लग गया है। सर्वर के काम न करने से पात्रों का पंजीकरण ही नहीं हो पा रहा है ऐसे में ग्रामीण भी परेशान हैं वहीं सर्वे कार्य में जुटे सर्वेयरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रातीघाट निवासी किसन चंद्र के अनुसार पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 मार्च रखी गई है ऐसे में पंजीकरण न होने से योजना का मिलने पर संशय बना हुआ है। सर्वर की समस्या से जाख, भवाली गांव, चोरसा, जाख, बुधलाकोट समेत तमाम गांवों में ग्रामीण परेशान हैं। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी ने पंजीकरण की तिथि बढ़ाने तथा सर्वर को दुरुस्त करने के ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है ताकि पात्रों को योजना का लाभ मिल सकें। बीडीओ पंकज जोशी के अनुसार समीक्षा की गई है। करीब दो दर्जन गांव छूटे है। तकनीकी समस्या है। प्रयास किया जा रहा है की पात्रों को योजना का लाभ मिल सकें।