◾ बाइक रपटने से ग्रामीण गंभीर रुप से घायल
◾ग्राम प्रधान ने विधायक को पत्र भेज जताई नाराजगी
◾ सड़क की दुर्दशा के लिए ठहराया अधिकारियों को जिम्मेदार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट – सेठी – ओखलढुंगा मोटर मार्ग की बदहाली लोगों पर भारी पड़ने लगी है। खस्ताहाल मार्ग पर ग्रामीण की स्कूटी रपटने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया। ग्राम प्रधान ने विधायक को शिकायती पत्र भेज आए दिन हो रही घटनाओं के लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है। मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है।
बेतालघाट ब्लॉक के कटिमी गजार गांव की ग्राम प्रधान राधा देवी ने विधायक नैनीताल सरिता आर्या को शिकायती पत्र भेज बताया है की कुछ समय पहले ही बेतालघाट से सेठी समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पेंचवर्क का कार्य किया गया। गुणवत्ताविहीन कार्य किए जाने से पेंचवर्क जगह जगह उखड़ चुका है। मल्ली सेठी क्षेत्र में खतरा बढ़ गया है। गड्डे व पेंचवर्क का उखडा़ डामर रोड पर जमा होने से स्थानीय नवीन चंद्र की बाइक रपट गई। दुर्घटना में नवीन गंभीर घायल हो गए। आए दिन खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ते जा रही है। ग्राम प्रधान ने विधायक से मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।