◾22 नए कैडेट्स की ली गई शारारिक व मौखिक परीक्षा
◾ जल्द लगेगा विशेष प्रशिक्षण शिविर
◾जीआइसी रातीघाट के विद्यार्थियों का हुआ है चयन
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
79 यूके बटालियन जूनियर डिविजन एनसीसी के तत्वाधान में नए एनसीसी कैडेट्स देश सेवा व आपदा के दौरान राहत बचाव के साथ ही विभिन्न तकनीक सीखेंगे। नए कैडेट्स को चालीस दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बुधवार को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे जीआइसी रातीघाट के खेल मैदान में लगे शिविर में कैडेट्स की शारीरिक व मौखिक टेस्ट लिया गया । कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय बिष्ट की देखरेख में लगे शिविर में पूर्व में चयनित 28 तथा नए चयनित 22 कैडेट्स के अभिलेखों की भी जांच की गई। नए कैडेट्स जल्द लगने वाले प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। कैडेट्स को देश सेवा के साथ ही आपदा के दौरान राहत बचाव व हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैडेट्स को तमाम अन्य जानकारियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी। नए 22 कैडेट्स का चयन जीआइसी रातीघाट से हुआ है। जल्द लगने वाले चालीस दिवसीय शिविर में कैडेट्स का प्रशिक्षण शुरू होगा। इस दौरान सूबेदार महिपाल सिंह, हवलदार दिनेश सिंह, फर्स्ट ऑफिसर बीएस रावत आदि मौजूद रहे।