खतरे में है अल्मोड़ा भवानी राष्ट्रीय राजमार्ग
खैरना से काकडीघाट तक जगह-जगह गहरी हो रही दरारें
कई कलमठ ध्वस्त होने के कगार पर
गरमपानी डेस्क : अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कभी भी आवाजाही ठप हो सकती है। जगह-जगह राजमार्ग भूधंसाव की जद में है ऐसे में हादसे का खतरा भी दोगुना हो गया है लोगों ने राजमार्ग को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।
तीन वर्ष पूर्व करोड़ों रुपए की लागत से तैयार अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग अब जवाब देने लगा है। खैरना से काकडीघाट तक जगह-जगह करोडो़ रुपये खर्च के बाद महज तीन वर्ष पहले बने कई कलमठ ध्वस्त होने के कगार पर है। कलमठो पर दरारें गहरी होती जा रही हैं। चमडिया, छड़ा, लोहाली, जौरासी काकडीघाट तक बने अनगिनत कलमठ बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहे। बावजूद कोई सुध लेने वाला नहीं है। बदहाली का दंश झेल रहे राजमार्ग पर कई बड़े अधिकारी व नेता भी आवाजाही करते हैं पर राज मार्ग की बदहाल स्थिति पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। बारिश बड़ी तो खतरा दोगुना हो सकता है। ऐसे में यदि राजमार्ग बंद होता है तो तमाम पर्वतीय जनपदों से संपर्क भंग हो सकता है। आवाजाही में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। क्षेत्रवासियों का कहना है कि कई बार राजमार्ग को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई जा चुकी है और कोई सुध नहीं ले रहा। रोजाना कई बड़े अधिकारी व बड़े नेता राजमार्ग पर आवाजाही करते हैं पर उन्हें बदहाली दिखाई नहीं दे रही। लोगों ने राजमार्ग पर बने कलमठो को दुरुस्त किए जाने की मांग की है ताकि संभावित खतरा टाला जा सके। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि हिलावाली की गई तो संबंधित विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जाएगा।