◾ प्रशिक्षण के बाद उल्गौर गांव में महिलाओं ने शुरू किया कार्य
◾ हिमोत्थान सोसाइटी के तत्वाधान में किया जा रहा कार्य
◾बाजार मुहैया कराने में भी मदद करेगी हिम्मोत्थान सोसायटी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के उल्गौर गांव में महिलाओं ने मशरूम प्रशिक्षण के बाद उत्पादन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। हिमोत्थान सोसाइटी के तत्वाधान में महिलाएं मशरूम उत्पादन कर आर्थिकी मजबूत करने में जुट गई है। रोजमेरी आदि का भी उत्पादन किया जा रहा है।
बीते दिनों हिम्मोत्थान सोसाइटी के तत्वाधान में बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर उल्गौर गांव में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया। अब प्रशिक्षण पूरा होने के बाद समूह से जुड़ी महिलाओं ने मशरूम उत्पादन का कार्य शुरू कर दिया है। करी एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं मशरूम उत्पादन में जुट गई है। हिम्मोत्थान सोसायटी के कर्मचारी मॉनीटरिंग भी कर रहे हैं। महिलाएं रोजमेरी, फ्रूट्स नर्सरी तथा न्यूट्री गार्डन में भी हाथ आजमा रही है। आजीविका संस्था के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कमलेश जलाल के अनुसार महिलाओं की आर्थिकी सुधारने को मशरूम तथा अन्य उत्पाद का कार्य कराया जा रहा है बताया कि उत्पादन होने के बाद बाजार उपलब्ध कराने में भी महिला समूह की मदद की जाएगी।