हाईवे से गांव को जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल
कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद विभाग नहीं ले रहा सुध
ग्रामीणों क पारा चढ़ा आंदोलन का ऐलान


कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट

हाईवे से गांवो को जोड़ने वाले मोटर मार्ग बदहाली का दंश झेल रहे हैं।बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। गांव के लोगों को जान हथेली पर रख आवाजाही करना मजबूरी बन चुका है। उपेक्षा से आहत ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से गडस्यारी, ओंखिना, ओलियागांव, डोल,सूरी, पडुला, मटीला, खरकिया, बडसीला, चैमुधार, कोटुली, नवाड़, गैरोली, बजमार आदि तमाम गांवों को जोड़ने वाला काकड़ीघाट – सुनियाकोट – शीतलाखेत मोटर मार्ग बदहाल हालत में है। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। कई बार ग्रामीण मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की आवाज उठा चुके हैं पर विभाग कुंभकरणीय नींद में है। कई बाइक सवार रिपट कर चोटिल तक हो चुके हैं। वहीं रात के वक्त आवाजाही में खतरा दोगुना बढ़ जा रहा है। बुजुर्गों व गर्भवती महिलाओं को लाने ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई न होने पर आप लोगों का पारा चढ़ने लगा है। स्थानीय महेंद्र कनवाल, जीवन सिंह, उमेद सिंह, धरम सिंह, हरक सिंह, हरीश सिंह आदि लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क की हालत में सुधार नहीं किया गया तो ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा।