🔳अनुदान पर ली प्लास्टिक की क्रेट व गत्ते की पेटियां
🔳फलों को सुरक्षित बड़ी मंडी तक भेजने में होती है मददगार
🔳सुयालबाड़ी स्थित उद्यान केंद्र में हुआ कार्यक्रम
🔳योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का भी किया गया आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

मुख्यमंत्री बागवानी विकास योजना के तहत रामगढ़ ब्लॉक के फल उत्पादक किसानों को अनुदान पर प्लास्टिक की क्रेट व गत्ते की पेटियां वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान किसानों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान भी किया गया। उद्यान केंद्र प्रभारी कुंदन सिंह डसीला के अनुसार विभिन्न गांवों के लगभग दो सौ किसानों को सामग्री वितरित की गई है।
बुधवार को सुयालबाड़ी स्थित उद्यान केंद्र में हुए कार्यक्रम में आसपास के छियोडी़, धूरा, सिरसा, जौरासी, सुयालबाड़ी, सुयालखेत, ढोकाने आदि तमाम गांवों से पहुंचे सैकड़ों फल उत्पादकों को फलों को सुरक्षित ढंग से बड़ी मंडियों तक पहुंचाने को क्रेट व गत्ते की पेटियां वितरित की गई। विभाग ने किसानों को अनुदान पर प्लास्टिक की क्रेट 120 जबकि गत्ते की पेटियां 22 रुपये कीमत की दर से वितरित की। लगभग दो सौ से भी ज्यादा फल उत्पादक किसानों को सामग्री वितरित की गई। विभागीय अधिकारियों ने फल उत्पादक किसानों को फलों में लगने वाली बिमारियों व बचाव के तौर तरीके भी बताए। समय समय पर होने वाले छिड़काव का महत्व भी बताया। सरकार से संचालित योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान भी किया गया। केंद्र प्रभारी कुंदन सिंह डसीला के अनुसार किसानों के समुचित क्रेट व गत्ते की पेटियां उपलब्ध है। इस दौरान राजेश कुमार, तारा सिंह महारा, हरीश सिंह, कुबेर सिंह, चंदन सिंह, किसन सिंह, राम सिंह, दौलत सिंह, राजेंद्र सिंह, महेश कुमार, किशोर कुमार समेत तमाम कास्तकार मौजूद रहे।