🔳सप्ताहभर से गांव में पेयजल आपूर्ति ठप
🔳 प्राकृतिक जल स्रोत में अराजक तत्वों की छेड़छाड़ से खड़ा हुआ संकट
🔳ग्रामीणों ने उठाई अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के धारी गांव में पेयजल संकट गहराने से हाहाकार मच गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की पेयजल आपूर्ति के मुख्य स्रोत में अराजक तत्व छेड़छाड़ कर दे रहे हैं जिससे गांव के चालीस से ज्यादा परिवार बूंदबूंद पानी को तरस गए हैं। ग्रामीणों ने अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है।
समीपवर्ती धारी गांव में सप्ताह भर से गांव के बाशिंदे पानी की बूंद बूंद को मोहताज हो चुके हैं। गांव में गोलागाढ़ पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति की जाती है पर बीते एक सप्ताह से लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। मजबूरी में गांव के लोग दूरदराज से सिर पर पानी के बर्तन ढोने को मजबूर है। गांव की महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चे सारा काम काज छोड़ पानी भरने में जुटे हुए हैं ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के मुख्य स्रोत पर अराजक तत्व छेड़छाड़ कर दे रहे हैं जिससे आए दिन गांव की पेयजल आपूर्ति ठप हो जा रही है गांव के लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय भगवत सिंह जंतवाल, कमल सिंह, दीपक सिंह, मदन मोहन, कृपाल सिंह, जगदीश सिंह आदि ने अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि भविष्य में गांव की पेयजल आपूर्ति को प्रभावित करने का प्रयास किया गया तो तहसील मुख्यालय में धरना दिया जाएगा।