🔳राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमेल में हुआ कार्यक्रम
🔳चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित
🔳वक्ताओं ने जनकवि के जीवन पर डाला प्रकाश

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के अमेल गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कवि सुमित्रानंदन पंत की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। कवि सम्मेलन के जरिए लोगों को जागरुक किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में नौनिहालों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जवाहर नवोदय विद्यालय में दो विद्यार्थियों के चयन पर खुशी व्यक्त की गई।

सोमवार को विद्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य सिद्धार्थ बधानी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शेखर फुलारा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रचलित कर किया। पंडित सुमित्रानंदन पंत के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। वक्ताओं ने पंडित सुमित्रानंदन पंत के जीवन पर प्रकाश डाल उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। शिक्षक व कवि राजकुमार भंडारी ने नशे से दूर रहने का आह्वान कर पियो लस्सी नींबू पानी…… खुश रहे जिंदगानी की प्रस्तुति दी। युवा कवि सत्यदेव सत्य ने उठ जा बेटा उठ मेरे प्यारे…… उठ गया सूरज, छुप गए चांद तारे की प्रस्तुति दी। यशिका जोशी व यशदीप ने भी कविता पाठ किया। चित्रकला प्रतियोगिता में सौम्या पहले, गर्वित बुधौडी दूसरे तथा कौशल रावत तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वक्ताओं ने जवाहर नवोदय विद्यालय में विद्यालय के छात्र हितेश व लक्षित के चयन पर खुशी व्यक्त की। इस दौरान राजपाल सिंह, भगवती अधिकारी, हरीश पंत, भगवती अधिकारी, ललिता दरमाल, दीपा पंत, बीना आर्या, खष्टी देवी आदि मौजूद रहे।