🔳 महीनेभर से भी अधिक समय से बनी हुई है समस्या
🔳 व्यापारियों का व्यवसाय भी हो रहा प्रभावित
🔳 आठ सौ से अधिक उपभोक्ता उठा रहे परेशानी
🔳 ग्रामीणों ने व्यवस्था में सुधार की उठाई मांग
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे से सटे तमाम गांवों में मोबाईल नेटवर्क बड़ी समस्या बन गया है। पिछ्ले एक महीने से भी अधिक समय से नेटवर्क की अव्यवस्था से उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों का व्यवसाय भी प्रभावित हो जा रहा है। ग्रामीणों व व्यापारियों ने व्यवस्था में सुधार किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
स्टेट हाईवे से सटे तिपोला, टूनाकोट, सुकोली, सालीखेत, बगवान, हल्दीयानी, विशालकोट समेत आसपास के गांवों के लोग पिछले एक महीने से भी अधिक समय से मोबाइल में नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार तिपोला गांव में जिओ कंपनी का टावर लगा होने के बावजूद नेटवर्क की समस्या बनी हुई है। बेहतर कनेक्टिविटी न होने से मोबाइल में बात करने के लिए घर से निकलकर दूर जाना पड़ रहा है। टूनाकोट के व्यापारी सुनील मेहरा ने आरोप लगाया की नेटवर्क की समस्या से व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। लेन देन संबंधी कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। विभिन्न गांवों के लगभग आठ सौ से अधिक उपभोक्ताओं को नेटवर्क व्यवस्था के लड़खड़ाने से परेशानी से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने भी लचर व्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई है। जल्द व्यवस्था में सुधार किए जाने पर जोर दिया है।