🔳 विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर बजाया डंका
🔳 आयुष्मान कान्वेंट व मल्लिकार्जुन विद्यालय के बीच हुई प्रतियोगिता
🔳 विजेताओं को प्रमाण पत्र व मेडल से किया गया सम्मानित
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]
आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय गरमपानी व मल्लिकार्जुन विद्यालय भीमताल के बीच इंटर स्कूल स्पोर्ट्स इवेंट में विद्यार्थियों ने खूब दमखम दिखाया। आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय के मेधावियों ने विभिन्न खेलों में शानदार जीत दर्ज कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
विद्यार्थियों ने जोश, अनुशासन व खेल भावना विकसित करने के उद्देश्य से मिनी स्टेडियम भीमताल में इंटर स्कूल स्पोर्ट्स इंवेट का शुभारंभ ध्वजारोहण व स्वागत भाषण के साथ हुआ। अतिथियों ने खिलाड़ियों से खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय देने का आह्वान किया। प्रतियोगिताओं में 100, 200 व 400 मीटर दौड़, लंबी व ऊंची कूद, रिले रेस, फुटबॉल मैच, लेमन-स्पून रेस व जलेबी रेस में दोनों विद्यालयों के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। आयुष्मान कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने रिले रेस व दौड़ प्रतियोगिताओं में बेहतरीन समन्वय तथा गति का प्रदर्शन किया, जबकि मल्लिकार्जुन स्कूल के विद्यार्थियों ने मिनी सॉकर और मजेदार रेसों में शानदार उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया। विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। आयुष्मान कान्वेंट प्रबंधन मुकेश त्रिपाठी ने खेल को विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आवश्यक बताया। कहा की इंटर स्कूल स्पोर्ट्स इवेंट केवल प्रतियोगिता नहीं बल्कि सीखने, सहयोग करने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मददगार है। इस दौरान कई शिक्षकों ने सहयोग किया।