🔳 छड़ा से गरमपानी बाजार को बाइक में हुआ था रवाना
🔳 पहाड़ी से एकाएक गिरे पत्थर बाइक से जा टकराए
🔳 गिरते पत्थरों के बीच सुरक्षित निकलने से ली राहत की सांस
🔳 आवाजाही कर रहे वाहन चालकों ने भी खतरा देख रोक लिए वाहन
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर भोर्यो बैंड क्षेत्र में छड़ा बाजार के व्यापारी की जिंदगी बाल बाल बच गई। पहाड़ी से एकाएक गिरे पत्थरों के बीच से सुरक्षित निकलने के बाद व्यापारी व बाइक सवार ने राहत की सांस ली। पत्थरों के गिरने से आवाजाही कर रहे वाहन चालकों ने सुरक्षा के मद्देनजर वाहन रोक लिए। कुछ देर बाद पत्थरों के गिरने का क्रम थमने के बाद दोबारा आवाजाही शुरु हुई।
बुधवार को छड़ा बाजार क्षेत्र में रैस्टोरेट संचालक सुरेन्द्र राठौर अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहे बाइक चालक से लिफ्ट लेकर बैंक के काम से गरमपानी की ओर रवाना हुए। दोनों हाईवे पर अतिसंवेदनशील भोर्यो बैंड क्षेत्र में पहुंचे ही थे की एकाएक खतरनाक थुआ की पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरु हो गए। एक पत्थर बाइक से भी जा टकराया पर बाइक चालक ने बगैर संतुलन खोए बाइक तेजी से आगे बढ़ा दी और दोनों गिरते पत्थरों के बीच से सुरक्षित निकल आए। पत्थरों को गिराते देख आवाजाही कर रहे वाहन चालकों ने वाहन रोक लिए। कुछ देर बाद पत्थरों के गिरने का क्रम थमने के बाद आवाजाही शुरु हो सकी। स्थानीय लोगों के अनुसार भोर्यो बैंड क्षेत्र में खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। व्यापारियों ने एनएच प्रशासन से सुरक्षित आवाजाही को ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है।