◾ कई दुकाने व आवासीय भवन अतिक्रमण की चपेट में
◾एनएच प्रशासन पूर्व में हीअतिक्रमण कर चुका चिह्नित
◾ अवर अभियंता ने किया जल्द कार्रवाई शुरु होने का दावा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर जौरासी से क्वारब तक अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई होगी। एनएच प्रशासन पूर्व में विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण चिह्नित कर चुका है जिसमें कई दुकानें व आवासीय भवन अतिक्रमण की चपेट में हैं। एनएच के अवर अभियंता विनोद कुमार के अनुसार अतिक्रमण हटाने को जल्द अभियान शुरु किया जाएगा।
उच्च न्यायालय के राष्ट्रीय व राज्य मार्गो से अतिक्रमण हटाए जाने के आदेश के बाद हड़कंप मचा हुआ है। आदेश जारी होने के बाद से ही प्रशासनिक अमला भी हरकत में है। लगातार अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाए जाने की चेतावनी दी जा रही है। खैरना बाजार क्षेत्र में व्यापारियों ने खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरु कर दिया है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर भी एनएच प्रशासन ने अतिक्रमण चिह्नित कर लिए हैं। हाइवे पर जौरासी से क्वारब तक अतिक्रमण पर सबसे बड़ी कार्रवाई का अंदेशा है। एनएच प्रशासन के चिह्निकरण अभियान में लगभग डेढ़ दर्जन अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं। विभागीय अधिकारियों की मानें तो ये ऐसे निर्माण है जो पूर्ण रुप से अतिक्रमण कर बनाए गए हैं। ऐसे अतिक्रमण पूर्ण रूप से ध्वस्त किए जा सकते हैं। अतिक्रमण चिह्नित किए जाने के बाद से ही लोग सख्ते में है। पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। एनएच के अवर अभियंता विनोद कुमार के अनुसार चिह्निकरण के बाद अब अतिक्रमण हटाने को अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमणकारियों को खुद ही अतिक्रमण हटाने को भी कहा गया है। फिर भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो जल्द अभियान शुरु कर दिया जाएगा।