🔳पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापारियों व कर्मचारियों ने चीफ फार्मासिस्ट को दी भावभीनी विदाई
🔳सीएचसी परिसर में हुआ सेवानिवृत्ति पर कार्यक्रम
🔳चीफ फार्मासिस्ट के कार्यकाल की हुई सराहना
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चीफ फार्मासिस्ट के पद पर तैनात मदन मोहन कैड़ा को अस्पताल सभागार में हुए कार्यक्रम में सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। व्यापारियों, पंचायत प्रतिनिधियों व क्षेत्रवासियों ने उनके कार्यकाल की सराहना की। वक्ताओं ने कहा की मदन मोहन कैड़ा ने अपने कुशल व्यवहार व कार्य के प्रति सच्ची निष्ठा के बलबूते आमजन के दिल में जगह बनाई।
बुधवार को सीएचसी सभागार में चीफ फार्मासिस्ट मदन मोहन कैड़ा के सेवानिवृत्त होने पर हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत ने की। चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत ने कहा की चीफ फार्मासिस्ट मदन मोहन कैड़ा का कार्यकाल हमेशा यादगार रहेगा। राजकीय कार्यों में मदन कैड़ा के योगदान की सराहना की। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दलिप बोहरा ने कोरोना काल में किए गए कार्यों को याद किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने कहा की अन्य कर्मचारियों को भी चीफ फार्मासिस्ट मदन मोहन कैड़ा से अनुभव लेने चाहिए। मदन मोहन कैड़ा ने कहा की अधिकारियों, कर्मचारियों व क्षेत्रवासियों से मिले सहयोग से ही बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली जिसको वो आजन्म याद रखेंगे। व्यापारियों व कर्मचारियों ने चीफ फार्मासिस्ट को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। इस दौरान डा. योगेश कुमार, डा. जेपी भट्ट, डा. साक्षी, डा. अंजलि, डा. जगदीश सिंह, डा. दीपक सती, ग्राम प्रधान प्रेम नाथ गोस्वामी, मदन जीना, सुनील मेहरा,भुवन तिवारी, गिरीश पांडे, रमेश किरौला, रेखा बिष्ट, किरन बिष्ट, नवीन नैनवाल, मदन गोस्वामी आदि मौजूद रहे।