🔳 कैंची क्षेत्र में निर्माणाधीन पार्किंग का किया स्थलीय निरीक्षण
🔳 रातीघाट क्षेत्र में निर्माणाधीन हैलीपेड का भी लिया जायजा
🔳 सैनिटोरियम रातीघाट बाइपास सड़क के भी देखें हालात
🔳 विभागीय अधिकारियों को तय समय पर कार्य पूरे करने के दिए निर्देश
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुप्रसिद्ध कैंची धाम में श्रदालुओं की सुविधाओं व जाम से निजात दिलाने को कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कैंची क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग, ध्यान केंद्र, पाथवे, ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को तय समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। सैनिटोरियम रातीघाट बाइपास के साथ ही रातीघाट क्षेत्र में निर्माणाधीन हैलीपेड का निरीक्षण भी किया।
मंगलवार को कुमाऊं आयुक्त व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत विभागीय अधिकारियों के साथ कैंची क्षेत्र पहुंचे। 63 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी पार्किंग समेत अन्य कार्य को देखा। लोनिवि के अधिकारियों को पार्किंग में पानी व पानी की बेहतर व्यवस्था बनाने के साथ निर्माण कार्यों में तेजी लाने तथा श्रमिकों की संख्या बढ़ाने को कहा। दिव्यागों के लिए अलग से व्यवस्था बनाने को निर्देशित किया। निर्माणाधीन शुलभ शौचालय का कार्य भी तेजी से निपटाने को कहा। कुमाऊं आयुक्त ने रातीघाट क्षेत्र में हैलीपेड निर्माण का स्थलीय निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। विभागीय अधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए ताकी श्रद्धालुओं व पर्यटकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान मुख्य अभियंता लोनिवि पीएस बृजवाल, एडीएम विवेक राय, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, एसई एनएच अनिल पांक्ति, एसडीएम तुषार सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *