◾ कर्मचारियों को मिलेगा कर्मचारी भविष्य निधि योजना का लाभ
◾ 25 से 30 कर्मचारियों को लिया गया योजना के दायरे में
◾ सेवानिवृत्ति पर मिल सकेंगे तमाम लाभ

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सुप्रसिद्ध कैंची धाम ट्रस्ट में कार्यरत कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि योजना का लाभ मिल सकेगा। कैंची धाम ट्रस्ट कुमाऊं का पहला धार्मिक ट्रस्ट है जिसके कर्मचारियों को ईपीएफ के दायरे में लिया गया है। योजना से जुड़ने से कर्मचारियों को तमाम लाभ मिल सकेंगे। रिजनल पीएफ कमिश्नर ने मानक के अनुसार अन्य संस्थानों से भी कर्मचारियों को योजना के दायरे में लेने का आह्वान किया है।

सुप्रसिद्ध कैंची धाम ट्रस्ट में कार्यरत कर्मचारियों को अब ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि योजना ) योजना का लाभ मिल सकेगा। ट्रस्ट के अधीन कार्यरत करीब 20 से 30 कर्मचारियों को भविष्य निधि योजना के दायरे में ले लिया गया है। कर्मचारियों को योजना का लाभ दिलाने के साथ ही कैंची धाम ट्रस्ट कुमाऊं का पहला धार्मिक ट्रस्ट है जिसमें कर्मचारियों को योजना से जोड़ा है। योजना के तहत ट्रस्ट में कार्यरत कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने पर बेहतर धनराशि मिल सकेगी। यह वह धनराशि होगी जो प्रतिमाह उसके वेतन से उसके पीएफ खाते में जमा होगी। विषम परिस्थिति में भी कर्मचारी ईपीएफ फंड का इस्तेमाल कर सकता है। योजना के तहत कार्य के दौरान मृत्यु होने पर जमा धनराशि ब्याज सहित कर्मचारी के नॉमिनी को प्रदान किए जाने का भी प्रावधान है। रिजनल पीएफ कमिश्नर आदित्य साह के अनुसार कैंची धाम ट्रस्ट कुमाऊं का पहला धार्मिक ट्रस्ट बना है जिसने कर्मचारियों को योजना से जोड़ा है। पीएफ कमिश्नर ने अन्य संस्थानों से भी कर्मचारियों को योजना का लाभ दिलाने का आह्वान किया है।