🔳 बर्धो में दो व धारी में एक उपखनिज पट्टे की हुई जांच
🔳 संयुक्त टीम ने खदान का लिया जायजा, सीमांकन पिलरों का भी किया निरीक्षण
🔳 पट्टा संचालकों को दिए नियमानुसार कार्य करने के निर्देश
🔳 अनियमितता व अवैध खनन पर कार्रवाई की दी चेतावनी
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
कोसी घाटी में अवैध खनन पर अंकुश लगाने तथा उपखनिज पट्टों की जांच को प्रशासन व खनन विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। संयुक्त टीम के एकाएक चले अभियान से घाटी में हड़कंप मच गया। तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी के अनुसार छापेमारी की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। साफ कहा की अवैध खनन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गुरुवार को खनन विभाग व प्रशासन की संयुक्त टीम ने बर्धो तथा धारी खैरनी क्षेत्र में तीन उपखनिज पट्टों में छापा मारा। एकाएक कोसी नदी क्षेत्र में संचालित उपखनिज पट्टों पर अधिकारियों के पहुंचने से हड़कंप मच गया। दोनों विभागों की संयुक्त टीम ने उपखनिज पट्टों पर खदान का जायजा लिया। सीमांकन को लगाए गए पिलरों का निरीक्षण किया। पट्टा संचालकों को पिलरों से बाहर खदान न करने तथा नियमों के पालन के निर्देश दिए। अनियमितता बर्दाश्त न करने की चेतावनी भी दी। धारी क्षेत्र में संचालित उपखनिज पट्टे से धारी खैरनी पंपिग पेयजल योजना की दूरी भी नापी गई। जांच में योजना से समुचित दूरी पर खनन की पुष्टि हुई। तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी के अनुसार रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। साफ कहा की अनियमितता व अवैध खनन कतई बर्दाश्त नहीं होगा। इस दौरान जिला खनन अधिकारी ताजवर सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक सनवाल समेत राजस्व पुलिस के जवान मौजूद रहे।