भुजान में हुए 15 चालान तो खैरना में वसूला गया 1200 रुपये जुर्माना
भुजान बॉर्डर पर बिना जांच के पहुंचे 60 यात्री सभी का किया आरटीपीसीआर
गरमपानी : पर्वतीय क्षेत्रों में संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे तथा रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे के बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी गई है। खाकी ने विशेष अभियान चला दिया है। नियमो का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ भी चलानी कार्रवाई की जा रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैदी से आरटीपीसीआर टेस्ट में जुटी हुई है।
बुधवार को नियमों को धता बता बिना जांच के बॉर्डर पर पहुंचे करीब 60 लोगों से ज्यादा के आरटीपीसीआर जांच कर स्वैब के नमूने जांच को भेजे गए। एसआई निखिलेश बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करीब मास्क ठीक से ना लगाने पर करीब पंद्रह लोगों के चालान किए। पहाड़ों से आने-जाने वाले वाहनों में एक-एक कर यात्री संख्या की जांच कर मास्क मास्क ठीक से पहनने के तौर तरीके बताए गए वहीं शारीरिक दूरी के नियमों का भी पालन का आह्वान किया गया। इधर हाईवे पर चौकी इंचार्ज आशा बिष्ट ने मय टीम विशेष अभियान चलाया। मास्क व शारीरिक दूरी के नियमों का पालन ना करने पर 1200 रुपये जुर्माना वसूला। बिना जांच के बॉर्डर तक पहुंचे 60 लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। इस दौरान डा. गरिमा, जेएस नयाल, हर्षवर्धन, राजेंद्र गोस्वामी, ममता बिष्ट, रेखा आर्या, चेतन जोशी, राजेश जीना, कैलाश चंद्र, प्रवीण आदि मौजूद रहे।