◾ पंचायत प्रतिनिधियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु
◾गांवों में जागरूकता अभियान चलाने का भी किया गया आह्वान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

महिला सभागार गरमपानी में न्यायपंचायत स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिनिधियों को विभागों से मिलने वाले वित्तीय बजट तथा ग्राम पंचायत के कार्यों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के पूर्ण प्रतिबंध तथा गंदगी निस्तारण पर भी चर्चा हुई।
प्रगतिशील संस्था लालकुआं के तत्वाधान में महिला सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ छडा़ खैरना के उपप्रधान पंकज पंत ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। उपप्रधान ने प्रतिनिधियों से प्रशिक्षण का लाभ उठाने का आह्वान किया। प्रशिक्षण में वार्ड सदस्यों, आंगनबाडी व आशा कार्यकर्ताओं को ग्राम पंचायत के विकास को विभिन्न विभागों से मिलने वाले बजट तथा उसके इस्तेमाल की जानकारी दी गई। सतत विकास लक्ष्य के नौ बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। ग्राम विकास अधिकारी पितांबर आर्या ने सिंगल यूज प्लास्टिक के पूर्ण प्रतिबंध व कूडा़ निस्तारण की जानकारी दी। ग्राम पंचायतों में जन जागरुकता अभियान चलाने का आह्वान भी किया। इस दौरान ग्राम प्रधान त्रिभुवन पाठक, दीपेंद्र शर्मा, आरडी पांडे, भास्कर गरजोला आदि मौजूद रहे।