◼️बिल्डर व भूमाफिया साठगांठ कर दे रहे खेल को अंजाम
◼️ नियमो के आडे़ आने पर कागजो में बागवानी व कृर्षि कार्य के लिए खरीदी जा रही जमीने
◼️ जमीन का स्वरुप बदल फिर खडे़ किए जा रहे बडे़ होटल व रिर्जाट

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गांवो में भू माफियाओं के बड़ते दखल से नाप भुमि की आड़ में जमीनों को खुर्द बुर्द करने का खेल जोरो पर है। बाहरी बिल्डर स्थानीय भूमाफियाओं के साथ सांठगांठ कर राजस्व भुमि के साथ ही वन भुमि को भी हड़प ले रहे है। रामगढ़ तथा बेतालघाट ब्लाक के तमाम गांवो में बेसकीमती जमीनो पर कब्जा किया जा रहा है यही नही भूमाफियाओं तथा बिल्डरों का गठजोड़ सरकारी जमीनो की खुलेआम खरिद फरोख्त में जुटे हुए है। नियमो के आडे़ आने पर बागवानी व कृर्षि कार्य के लिए जमीन खरीदी जा रही है जिसमें बाद में नियमो की धज्जियां उडा़ बडे़ बडे़ होटल रिर्जाट संचालित किए जा रहे है। बडे़ पैमाने पर जमीनों के खेल में जिम्मेदार क्यों चुप्पी साधे बैठे है यह बडा़ सवाल है ?
नैनीताल जनपद का रामगढ़ तथा बेतालघाट ब्लाक भूमाफियाओं की शरणस्थली बन गया है। रामगढ़ ब्लाकन के मोना, क्वारब, सतखोल, सतौली तथा आसपास व बेतालघाट के हरतोला, धारी, रुपसिहधूरा, सिल्टोना, बजेडी़, सिमराड़, पांगकटारा समेत तमाम गांवो में भूमाफिया सक्रिय है। बाहरी बिल्डर व भूमाफिया मिलकर नाप जमीन की आड़ में बेनाप जमीन पर धडल्ले से कब्जा जमा रहे है। सूत्रो के अनुसार भूमाफिया बेनाप जमीनो पर कब्जा कराने के लिए भी मोटी रकम वसूल रहे है। वन भूमि के साथ ही राजस्व भुमि पर धडल्ले से कब्जे का खेल जोरो पर है। जिम्मेदारो के आंखे मूंद लेने का भूमाफिया व बिल्डर खूब फायदा उठा रहे है। कहीं कहीं तो गांव की गौचर भुमि तथा रास्तो पर भी बिल्डर अब एकाधिकार बताने लगे है। गांवो के लोगो ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से बेतालघाट व रामगढ़ ब्लाक क्षेत्र के गांवो में जमीनो की जांच कराए जाने की मांग उठाई है।