◼️ सीएचसी सुयालबाडी़ में सुविधा न होने से लोग परेशान
◼️कई बार उठा चुके मांग नहीं हो रही सुनवाई
◼️व्यापारियों ने उठाई अस्पताल में एक्सरे सुविधा उपलब्ध कराए जाने की पुरजोर मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
तमाम गांव के मध्य में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में एक्स-रे सुविधा ना होने से लोग परेशान हैं। मजबूरी में लोगों को दूरदराज रुख करना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारियों तथा क्षेत्रवासियों ने सीएचसी को एक्स-रे सुविधा से लैस किए जाने की मांग उठाई है ताकि क्षेत्र के लोग लाभान्वित हो सकें।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी पर आसपास के करीब सौ से ज्यादा गांवों के लोग निर्भर है। हाईवे पर दुर्घटना होने पर घायलों को भी सीएचसी सुयालबाडी़ ले जाया जाता है। अस्पताल में एक्सरे सुविधा ना होने पर घायलों को हायर सेंटर हल्द्वानी तथा अल्मोड़ा, रानीखेत रेफर किया जाता है वही गांव के लोग भी एक्सरे सुविधा ना होने से परेशान हैं। क्षेत्रवासियों के अनुसार कई बार अस्पताल में एक्सरे सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई जा चुकी है। और सुध नहीं ली जा रही जैसे तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है व्यापारी नेता कुबेर सिंह जीना, मदन सुयाल, महेंद्र सिंह, गोपाल सिंह कनवाल, महेंद्र सिंह कनवाल, मदन सिंह, भीम सिंह आदि व्यापारियों ने सीएचसी को एक्सरे सुविधा से लैस किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेताया है कि यदि जल्द अस्पताल में एक्सरे सुविधा शुरू नहीं की गई तो फिर क्षेत्रवासियों को साथ लेकर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।