🔳 फास्ट फूड से परहेज, पौष्टिक आहार लेने का किया गया आह्वान
🔳 120 विद्यार्थियों के खून की जांच को लिए गए नमूने
🔳 विभिन्न बिमारियों से बचाव को भी किया गया जागरुक
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में विद्यार्थियों को विभिन्न बिमारियों की जानकारी दे बचाव के तौर तरीके बताए गए। विद्यालय में अध्ययनरत 120 विद्यार्थियों के खून की जांच को नमूने भी लिए गए।
विद्यालय सभागार में दो दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ सीएचसी सुयालबाड़ी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सत्यवीर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। चिकित्सा प्रभारी ने नौनिहालों को विभिन्न बिमारियों की जानकारी दी। साथ ही बिमारियों से बचाव के तरीके बताए। स्वास्थ्य कर्मियों ने संतुलित आहार की जानकारी दी। बताया की पौष्टिक आहार लेने से तमाम बिमारियों को हराया जा सकता है जबकि फास्ट फूड शरीर के लिए घातक होते है‌। फास्ट फूड शरीर को तेजी से नुकसान पहुंचाते हैं। शिविर के दौरान विद्यालय के 120 नौनिहालों की खून की जांच को नमूने एकत्र किए गए। इस दौरान प्रधानाचार्य बीके सिंह, अनिता चौहान, चंपा जीना, महेंद्र भंडारी, रविन्द्र भंडारी आदि मौजूद रहे।