🔳 श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन ने शुरु किया अभियान
🔳 एसडीएम ने कैंची बाजार क्षेत्र में दुकानों का निरीक्षण कर लिया जायजा
🔳 होटल, होमस्टे संचालकों व दुकानदारों को रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश
🔳 शटल टैक्सी चालकों को भी तय कीमत पर ही श्रदालुओं को लाने व ले जाने के निर्देश
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित कैंची क्षेत्र में स्थित दुकानों में प्रशासन की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। होटल संचालक व दुकानदारों को रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिए गए। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने को संचालित की जा रही शटल सेवा का भी निरीक्षण किया गया। वाहन चालकों से भी रेट लिस्ट लगाने को कहा गया।
बीते दिनों इंटरनेट पर उठी शिकायत के बाद सोमवार को श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने मय टीम कैंची क्षेत्र में स्थित दुकानों का निरीक्षण किया। दुकानों में बेची जा रही सामग्री की कीमतों का जायजा लिया। फिलहाल पानी व कोल्ड ड्रिंक प्रिंट रेटों पर ही बिकती मिली। होटल व होम स्टे संचालकों तथा दुकानदारों को रेट लिस्ट चस्पा करने को निर्देशित किया गया। पर्यटकों व श्रद्धालुओं से भी जानकारी जुटाई गई। टैक्सी यूनियन व व्यापार मंडल पदाधिकारियों से भी ओवर रेट पर सामान बेचने वालों की निगरानी व ऐसे लोगों से संबंधित सूचना साझा करने का आह्वान किया गया। एसडीएम ने शटल टैक्सी चालकों को भी तय कीमतों पर ही श्रदालुओं को आवाजाही करवाने के निर्देश दिए। अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। एसडीएम तुषार सैनी के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा। प्रिंट रेटों से अधिक कीमत पर सामाग्री बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *