एकएक कर सभी का किया गया आरटीपीसीआर टेस्ट
कर्फ्यू में मिली छूट पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं
बॉर्डर पर अब स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों ने डाला डेरा
गरमपानी डेस्क : कोरोना कर्फ्यू में छूट मिलने के बाद पहाड़ चढ़ने वालों की संख्या में इजाफा हो गया है । लोग नियमों को भी ताक पर रख रहे हैं पर बॉर्डर में मुस्तैद स्वास्थ्य व पुलिस विभाग की टीम को धोखा नहीं दे पा रहे। बिना जांच के बॉर्डर पर पहुंचे करीब सौ लोगों की आरटीपीसीआर जांच के नमूने लिए गए। बॉर्डर पर अब स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों तैनात कर दी गई है।
कोरोना कर्फ्यू में छूट दे दी गई है पर स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन ढील देने के मूड में नहीं है। बॉर्डर पर सख्ती बडा़ दी गई है। सुबह से देर रात तक जांच अभियान जारी है। अब स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें तैनात कर दी गई है। शनिवार को बिना आरटीपीसीआर जांच के बॉर्डर पर पहुंचे करीब सौ लोगों का मौके पर ही आरटीपीसीआर टेस्ट कर स्वैब के नमूने ले जांच को भेजे गए। बॉर्डर पर तैनात एसआई निखिलेश बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस कर्मियो ने भी बॉर्डर पर निगरानी बढ़ा दी है।बिना जांच किसी को भी आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा। इस दौरान डा. आदिती कटियार, फार्मासिस्ट प्रेम प्रकाश, गोदावरी देवी, विमला देवी, हरीश चंद्र आदि मौजूद रहे।