◾ लो के बाद हाई वोल्टेज ने किया ग्रामीणों को परेशान
◾ आनन फानन में रात को पहुंचे विद्युत कर्मी, व्यवस्था की दुरुस्त
◾ ग्रामीणों ने उठाई नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के धारी गांव में पहले लो वोल्टेज ने ग्रामीणों को परेशान किया। देर शाम लाइनों में इतना तेज हाई वोल्टेज कंरट दौड़ा की कई ग्रामीणों के विद्युत उपकरण फूंक गए। सूचना पर विद्युत कर्मी मौके पर पहुंचे। बामुश्किल व्यवस्था दुरुस्त की। ग्रामीणों ने नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है। विद्युत विभाग के अवर अभियंता के अनुसार उपकरण कैसे फूंके इसकी जांच की जाएगी। कहा की उपकरण के साथ ही विद्युत मीटर को भी नुकसान पहुंचाना था पर ऐसा नहीं हुआ है।
दरअसल बेतालघाट ब्लॉक के धारी गांव में दीपावली महापर्व के दिन ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी से आपूर्ति बाधित हो गई। विभाग ने समीपवर्ती खैरनी गांव से विद्युत आपूर्ति सुचारू की पर बेहद लो वोल्टेज के चलते ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई विद्युत उपकरण खिलौने बन गया। शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंची। व्यवस्था दुरुस्त करने को दोबारा कर्मचारी पहुंचे। शनिवार को जैसे ही दोबारा विद्युत आपूर्ति सुचारू की गई तो एकाएक हाई वोल्टेज से ग्रामीणों के विद्युत उपकरण फूंकते चले गए। गांव के ईश्वर सिंह, मदन सिंह, दीवान सिंह, मदन मोहन, कृपाल सिंह, भाग सिंह, गोपाल सिंह, कुंदन सिंह समेत तमाम ग्रामीणों के सेटअप बॉक्स, बल्ब, फ्रिज टीवी आदि ग्रामीणों ने सूचना तत्काल विभागीय अधिकारियों को दी। आनन-फानन में विभागीय टीम ने फिर गांव पहुंच व्यवस्था दुरुस्त की। क्षेत्रवासियों ने ग्रामीणों को हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग उठाई है। रविवार को नया ट्रांसफार्मर गांव पहुंचा उसे लगाने की कवायद अब उसे लगाने की कवायद तेज कर दी गई है। इधर विद्युत विभाग के अवर अभियंता हेम चंद्र कपिल के अनुसार उपकरण कैसे फुंके इसकी की जांच की जाएगी। अवर अभियंता के अनुसार जल्द नए ट्रांसफार्मर से विद्युत आपूर्ति सुचारू की जाएगी।