🔳विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत धारी उल्गौर गांव में लगा शिविर
🔳केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की दी गई जानकारी
🔳 देश को आत्मनिर्भर भारत बनाने का भी लिया गया संकल्प
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बेतालघाट ब्लॉक के धारी उल्गौर गांव में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगा। सैकड़ों ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान भी किया गया।
शनिवार को सूदूर धारी उल्गौर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगे स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच की गई। सीएचसी गरमपानी की टीम ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की। विभिन्न बिमारियों की जानकारी दे बचाव के तौर तरीके बताए गए। विभिन्न विभागों से पहुंचे अधिकारियों ने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया। ग्रामीणों ने भारत को विकसित व आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान ग्राम प्रधान सूरज आर्या, कलावती भट्ट, महेश भट्ट, गोविन्द रावत, दीप चंद्र, जीवंती देवी, पंकज भट्ट, संजय सिंह, खष्टी नेगी, हेमा सुयाल आदि मौजूद रहे।