🔳बलिदानी लाल को बताया भारत मां का सच्चा सपूत
🔳 परिजनों को दिलाया भविष्य में हर संभव मदद का भरोसा
🔳सीएचसी को शहीद के नाम का दर्जा दिलाने को सीएम से करेंगे वार्ता
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत ने शहीद संजय सिंह बिष्ट के घर पहुंच कर स्वजनों को ढंढासा बंधाया। शहीद को श्रद्धांजलि दी। स्वजनों को भविष्य में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। विधायक ने कहा कि सीएचसी गरमपानी को भी शहीद के नाम का दर्जा दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी।
शनिवार को कालाढूंगी विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत जम्मू के राजौरी सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ मां भारती की आन, बान, शान को सर्वोच्च न्यौछावर करने वाले शहीद संजय सिंह बिष्ट के रातीघाट स्थित आवास पहुंचे। शहीद के पिता दीवान सिंह व माता मंजू देवी तथा भाई नीरज, बहन विनीता, ममता को ढंढासा बंधाया। कहा कि बलिदानी सपूत ने भारत मां की रक्षा को सर्वोच्च न्यौछावर किया है पूरा देश संजय को नमन करता है। बलिदानी सबूत ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश की रक्षा की है। स्थानीय लोगों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री को गरमपानी स्थित सीएचसी को भी शहीद के नाम का दर्जा दिलाने की मांग की। जिस पर विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने जल्द ही मुख्यमंत्री से मामले में वार्ता करने का भरोसा दिलाया वहीं शहीद के परिजनों को भी भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आसपास के गांव के लोगों ने भी बंशीधर भगत को तमाम समस्याएं बता समाधान की मांग उठाई। इस दौरान रमेश सुयाल, देवेंद्र सिंह बोहरा, पंकज पंत, दामोदर जोशी, यशपाल आर्या, रईस अहमद, योगेश ढौंडियाल, वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रगति जैन, तनुजा कबड़वाल, जुगल किशोर मठपाल, राहुल चौहान, नीरज रावत, पंकज अदिति, सुनील कुमार, पवन भाकुनी, कंचन साह आदि मौजूद रहे।