Breaking-News

खेती तोक के वासिंदो ने उठाई मांग
फल व सब्जी उत्पादक पट्टी भी है यह क्षेत्र
सड़क सुविधा ना होने से मरीजों को लाने ले जाने में भी होती है दिक्कत

गरमपानी डेस्क: गांवों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए जद्दोजहद की जा रही है पर तमाम गांव सड़क सुविधा से छूट जा रहे हैं। कफुल्टा गांव के खेती तोक के बाशिंदे भी सड़क सुविधा ना होने से परेशान हैं। ग्रामीणों ने निर्माणाधीन रातीघाट – कफुल्टा – बुधलाकोट मोटर मार्ग से खेती तक लिंक मार्ग बनाए जाने की मांग उठाई।

खेती तोक फल उत्पादन में अग्रणी क्षेत्र है। आडू, पूलम, खुमानी की बंपर पैदावार होती है। सब्जियां भी उगाई जाती है पर मोटर मार्ग की सुविधा ना होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। काश्तकारो को उपज को सिर पर रख मुख्य मार्ग तक पहुंचाना पड़ता है तब जाकर उपज को बड़ी मंडियों तक भेजा जाता है। वर्तमान में रातीघाट- कफुल्टा – बुधलाकोट मोटर मार्ग का निर्माण किया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि इसी मार्ग से करीब दो किलोमीटर खेती तोक तक लिंक मार्ग का निर्माण भी कराया जाए ताकि ग्रामीणों को सड़क सुविधा का लाभ मिल सके। कहा कि गांव में आपातकालीन स्थिति में मरीज को बमुश्किल डोली के माध्यम से हाईवे तक पहुंचाया जाता है कई बार स्थिति बिगड़ जाती है ग्रामीणों ने जल्द लिंक मार्ग निर्माण की मांग उठाई है।