🔳गांवो में अस्तित्व में आएंगे आंगनबाड़ी केंद्र के नए भवन
🔳किराए व विद्यालयों में संचालित किए जा रहे केंद्र
🔳विभाग ने सरकार को भेजा प्रस्ताव, दो केंद्रो के लिए मिली स्वीकृति
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के अब अपने भवन अस्तित्व में आएंगे। सरकार ने विभाग के नए भवनों के निर्माण को भेजें प्रस्तावों पर अमल करना शुरु कर दिया है बकायदा दो केंद्रो के नए भवनों के लिए बजट भी स्वीकृत कर दिया है सीडीपीओ के अनुसार जल्द अन्य भवनों के निर्माण को भी बजट मिलने की उम्मीद है।
गांवो में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रो की हालत दयनीय है कई गांवों में केंद्र किराए के भवनों में संचालित किए जा रहे हैं तो कुछ जगह विद्यालयों के कक्षा कक्षों में नौनिहाल प्राथमिक शिक्षा का कहकहा सिखने को मजबूर है। समस्याओं से घिरे केंद्रों में नौनिहाल शिक्षा ले रहे है अधिकांश स्थानों पर पीने के पानी व शौचालय तक का संकट है। लगातार बढ़ रही समस्याओं को देख बाल विकास विभाग ने बीते दिनों केंद्रों का सर्वे कर खुद के भवन निर्माण को रिपोर्ट तैयार की। सरकार को प्रस्ताव भी भेजा। ब्लाक के गरजोली, रोपा, खैराली, जाख, खैरनी, जावा पाली, चंद्रकोट, जमीरा, नौडा, बिसगुली, भतरौंजखान, हरी नगर हरतोला समेत चौदह आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों के निर्माण को प्रस्ताव तैयार किया गया। प्रस्ताव मिलने के बाद सरकार ने भतरौंजखान व हरी नगर हरतोला में बारह – बारह लाख रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया है। सीडीपीओ अनिता सक्सेना के अनुसार दो केंद्रो के निर्माण को स्वीकृति मिल चुकी है। नौनिहालों के लिए सुविधाजनक केंद्र निर्माण को कवायद शुरु कर दी गई है। उम्मीद है की शेष बचे केंद्रों के भवनों के निर्माण को भी जल्द स्वीकृती मिल जाएगी।