🔳दोनों पुलों को मिलेगा एक क्लास लोडिंग का दर्जा
🔳सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद सर्वे व डीपीआर निर्माण का कार्य शुरु
🔳4 करोड़ रुपये की लागत रातीघाट – बेतालघाट सड़क की सुधरेगी दशा
🔳बेतालघाट – भुजान मोटर मार्ग पर 7 करोड़ रुपये से लगेंगे क्रश बैरियर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाली सड़कों की हालत में सुधार को सरकार ने खजाना खोल दिया है। लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से दो महत्वपूर्ण सड़कों की हालत में सुधार होगा तो वहीं कोसी नदी पर बनी रतौडा़ तथा बेतालघाट पुल भी टू-लेन बनेंगे। दोनों पुलों को टू-लेन किए जाने को लेकर लोनिवि ने बकायदा सर्वे व डीपीआर बनाने का कार्य भी शुरु कर दिया है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता संजय पांडे के अनुसार दोनों पुलों को ए क्लास लोडिंग बनाने के निर्देश सरकार से मिल चुके हैं।
शहीद बलवंत सिंह भुजान बर्धो मोटर मार्ग पर रतौडा़ क्षेत्र में बने सेतू की बुनियाद बाढ़ के थपेड़ो से लगातार कमजोर होती जा रही है। वहीं बेतालघाट मुख्य बाजार को जोड़ने को कोसी नदी पर बना पुल भी वर्षो पुराना हो चुका है। दोनो पुलों को जोड़ने वाली सड़क को राज्य राज्यमार्ग का दर्जा भी प्राप्त है। ऐसे में अब सरकार के राज्य राजमार्ग में स्थित पुलों को एक क्लास लोडिंग पुल बनाने की योजना में दोनों पुलों को टू-लेन बनाने की कवायद तेज हो गई है। अब तक दोनों सेतू बी क्लास लोडिंग में पास है। पुलों को टू लेन कर एक क्लास लोडिंग बनाने के लिए सरकार से निर्देश मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग भी हरकत में आ गया है। बकायदा रतौडा़ व बेतालघाट सेतू का सर्वे भी शुरु कर दिया गया है। एलाइनमेंट आदि के बाद टू-लेन निर्माण के लिए डीपीआर निर्माण का कार्य शुरु होगा। दोनों पुलों की बुनियाद को बाढ़ के थपेड़ो से बचाने को मजबूत सुरक्षात्मक कार्यो भी रुपरेखा भी तैयार होगी। लोनिवि के अधिशासी अभियंता संजय पांडे के अनुसार दोनों पुलों की डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी। अनुमति मिलने के साथ पुलों को टू-लेन बनाने का कार्य शुरु कर दिया जाएगा।

सात करोड़ से लगेंगे क्रश बैरियर, चार करोड़ से होगा डामरीकरण

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे तथा रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे से बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मोटर मार्गों के लिए भी सरकार ने लगभग 11 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया है। बकायदा टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। खैरना से बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय समेत दो दर्जन से भी अधिक गांवों को जोड़ने वाले रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर 23 किमी दायरे में चार करोड़ रुपये की लागत से डामरीकरण व मरम्मत के कार्य होंगे। जबकि भुजान – बेतालघाट मोटर मार्ग पर सात करोड़ रुपये की भारी भरकम लागत से सुरक्षित यातायात को क्रश बैरियर स्थापित किए जाएंगे। तौराड़ गांव को जोड़ने वाली सड़क पर भी क्रश बैरियर लगाने के बजट को ही हरी झंडी मिल चुकी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जल्द कार्य शुरु कर दिया जाएगा।