🔳फल उत्पादन पट्टी के बागबानों के माथे पर गहराई चिंता की लकीरें
🔳लंबे समय बाद हुई बूंदाबांदी से राहत को नकारा
🔳अच्छी बारिश के बाद ही बेहतर फल उत्पादन की जताई उम्मीद

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बारिश की फुहारों से बागबान संतुष्ट नहीं हैं बल्कि इंतजार है झमाझम बारिश का। फल उत्पादक पट्टी के बागबानों के अनुसार लंबे समय के बाद हुई रिमझिम बारिश से आड़ू, पूलम, सेब व खुमानी के पेड़ों को राहत नहीं मिली है। झमाझम बारिश होने के बाद ही भविष्य में बेहतर फल उत्पादन की उम्मीद की जा सकती है।
लंबे समय के बाद बीती रात मौसम के बदले मिजाज से बागबानों को राहत की उम्मीद जगी पर महज हल्की फुहार तक बारिश के सीमित रह जाने से उम्मीद परवाह नहीं चढ़ सकी। सुबह भी आसमान में बादलों के डेरा डालने से बागबानों को बेहतर बारिश का इंतजार रहा पर शाम तक मायूसी ही हाथ लगी। उम्मीद के मुताबिक बारिश न होने से बेतालघाट ब्लॉक के फल उत्पादक पट्टी के नाम से विख्यात धारी, उल्गौर, ताड़ीखेत, हरतोला आदि गांवों के बागबान मायूस हो गए। यशोदा पौधालय के पीतांबर भट्ट के अनुसार संतोषजनक बारिश की उम्मीद थी पर महज हल्की फुल्की फुहार फल उत्पादन के लिए नाकाफी साबित हुई है। झमाझम बारिश से ही बेहतर फल उत्पादन की उम्मीद की जा सकती है। फल उत्पादन से जुड़े क्षेत्र के अन्य बागबानों ने लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश से राहत मिलने को नकार दिया।