= आवासीय भवनो के खिड़की दरवाजे तोड़ लोहे के एंकल पर कर रहे हाथ साफ
= जिम्मदारो की बेरुखी का फायदा उठा रहे अराजक तत्व
= कुमाऊं के प्रवेश द्वार पर स्थित एचएमटी की दुर्दशा से लोग परेशान
(((हल्द्वानी से उदित चौधरी/संजय चौधरी की रिपोर्ट)))
कुमाऊं के प्रवेश द्वार रानीबाग में स्थित एचएमटी कारखाने की सुध लेने वाला कोई नही है।हालत इतने बिगड़ चुके है की अब फैक्ट्री से लगे आवासीय कालोनी से अराजक तत्व दरवाजे खिड़की तक उखाड़ ले जा रहे है लोहे के एंकल पर हाथ साफ किया जा चुका है। कभी कुमाऊं की शान कही जाने वाली एचएमटी फैक्ट्री के पास बदनसीबी पर आंसू बहाने के अलावा और कुछ नही है। जिम्मेदार तो पहले ही आंखे मूंदे बैठे है अब अराजक तत्वो के सक्रिय होने से आवासीय भवनो के अस्तित्व पर भी संकट के बादल मंडराने लगे है।
हल्द्वानी भीमताल मार्ग पर रानीबाग क्षेत्र में स्थित एचएमटी फैक्ट्री में जिम्मदारो के मुंह मोड़ लिए जाने से पहले ही सन्नाटा पसरा है। ठोस निति तथा उपेक्षा के चलते कभी सैकड़ों लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने वाली फैक्ट्री में घडी़ की टिकटिक वर्षो पहले बंद हो चुकी है। अब हालात और विकट है। फैक्ट्री परिसर के समीप बनी आवासीय कालोनी अराजक तत्वो के निशाने पर है। जिम्मदारो की आंखे बंद होने से अराजक तत्व मनमानी पर उताऊ हो चुके है। कई कमरो व खिड़कियों को तोड़ लोहे के एंगल चुराए जा चुके है।अराजक तत्वो की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है पर अंकुश को कदम नही उठाए जा रहे। जिम्मेदार गहरी नींद में है जिसका अराजक तत्व खूब फायदा उठा रहे है यहीं हालात रहे तो फैक्ट्री के साथ ही आवासीय भवनो के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा सकता है।