🔳 मलबा व पत्थर गिरने से उठा धूल का गुबार
🔳 पत्थरों की चपेट में आने से बाल बाल बच गए यात्री वाहन
🔳 आवाजाही ठप होने से लगी रही वाहनों की कतार
🔳 लंबे इंतजार के बाद वाहन चालकों ने खतरा उठाकर दौड़ाएं वाहन
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे से सटी पहाड़ी पर आग धधकने से मिट्टी व पत्थर सड़क पर आ गिरे। धूल का गुबार उठने से अफरा तफरी की स्थिति बन गई। गनीमत रही की पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में कोई यात्री वाहन नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। काफि देर तक पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी रहा। दहशत में आए वाहन चालकों ने वाहनों को रोक लिया। घंटों बाद खतरे के बीच बामुश्किल आवाजाही शुरु हो सकी। पहाड़ी पर लगी आग देर शाम तक धधकती रही।
गुरुवार को मल्ला पातली क्षेत्र में स्टेट हाईवे से सटी पहाड़ी पर एकाएक आग धधक उठी। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रुप ले लिया। दोपहर में एकाएक पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का क्रम शुरु हो गया। कुछ ही देर में पत्थरों के साथ मलबा भी गिरने लगा। सुरक्षा के मद्देनजर वाहन चालकों ने वाहनों को रोक लिया। पहाड़ी से धमाके के बीच पत्थरों व मलबे के गिरने से उठे धूल के गुबार से अफरा तफरी की स्थिति बन गई। गनीमत रही की पत्थरों की चपेट में कोई वाहन चालक व यात्री नहीं आए और बड़ा हादसा टल गया। आवाजाही ठप होने से स्टेट हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। करीब एक घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई यात्री वाहनों से उतरकर सुरक्षित स्थान पर खड़े रहे।पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने का क्रम थमने के बाद खतरे के बीच बामुश्किल आवाजाही दोबारा शुरु हुई हालांकि पहाड़ी से रुक रुक कर पत्थर व मलबा गिरने का सिलसिला जारी रहा। क्षेत्रवासियों ने जंगलों में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *